नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेबराइर्ड्स को रविवार को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण में अपने घरेलू मैदान-मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में जीत मिली। यह लीग के इस संस्करण में वेबराइडर्स की पहली जीत है।
दो दिन पूर्व जेपी पंजाब वॉरियर्स टीम ने वेबराइर्ड्स को 3-1 से हराया था लेकिन रविवार को सरदार सिंह के बगैर खेल रही वेबराइर्ड्स टीम ने दबंग मुम्बई को 3-1 से अंतर से हरा दिया। वेबराइर्ड्स ने अब तक चार मैच खेले हैं। एक में उसे जीत मिली है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
वेबराइर्ड्स के लिए मैच का पहला गोल लॉयड नोरिस जोंस ने 10वें मिनट में किया जबकि 19वें मिनट में गोल करते हुए साइमन चाइल्ड ने अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
दबंग मुम्बई के अर्जुन हलप्पा ने 36वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन 52वें मिनट में आकाशदीप सिंह द्वारा किए गए गोल की मदद से वेबराइर्ड्स ने अपनी जीत सुनिश्चित की।
आकाशदीप ने अपना दूसरा गोल किया। उन्होंने वॉरियर्स के खिलाफ भी गोल किया था। जोंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।