Saturday , 29 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » एक साल में विकास की रफ्तार बढ़ी : पीएमओ

एक साल में विकास की रफ्तार बढ़ी : पीएमओ

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले एक साल के कार्यकाल के दौरान कई परियोजनाओं को फिर से शुरू किया गया है और विकास की रफ्तार बढ़ाई गई है।

पीएमओ ने लगातार कई ट्वीट कर कहा, “महंगाई नौ सालों के निचले स्तर पर है और घरेलू वस्तुओं की कीमतें भी घटी हैं।”

केंद्र में राजग सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर पीएमओ की ओर से ये ट्वीट किए गए।

पीएमओ ने कहा कि सरकार स्वच्छ ऊर्जा का सृजन कर रही है और सड़कों, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया गया है।

पीएमओ की ओर से इस एक साल की अवधि में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा गया, “वित्तीय समावेशन के साथ गरीब को सशक्त करना।”

एक साल में विकास की रफ्तार बढ़ी : पीएमओ Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले एक साल के कार्यकाल के दौरान कई नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले एक साल के कार्यकाल के दौरान कई Rating:
scroll to top