जौनपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के विकास खंड मुफ्तीगंज अंतर्गत ग्राम कन्हौली से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी की उस समय मौत हो गई जब मतगणना के दौरान उनके हार की घोषणा हुई।
जौनपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के विकास खंड मुफ्तीगंज अंतर्गत ग्राम कन्हौली से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी की उस समय मौत हो गई जब मतगणना के दौरान उनके हार की घोषणा हुई।
ग्रामीणों ने कहा कि मतगणना के दौरान घोषणा हुई कि महिला प्रत्याशी एक वोट से हार गई। इतना सुनते ही वह वहीं अचेत हो गई। जानकारी होने पर जब तक उनके समर्थक उन्हें अस्पताल ले जाते, उनकी मौत हो गयी। इसको लेकर काफी देर तक मतगणना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।