मुंबई, 1 नवंबर = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को समर्पित संगीत वीडियो ‘एक भारत स्वच्छ भारत’ को यूट्यूब पर 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा। आर-विजन इंडिया के प्रबंध निदेशक रवींद्र सिंह इस संगीत वीडियो के निर्माता भी हैं और उन्होंने ही इसे स्वर भी दिया है। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण का मकसद लोगों को अपने देश को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने का संदेश देने के लिए किया गया है।
सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमने इस संगीत वीडियो के माध्यम से अपने प्रधानमंत्री के विचार और दृष्टिकोण को लोगों के दिल और दिमाग में बिठाने का प्रयास किया है।”
रानी मलिक के लिखे बोलों और मानेक-सत्या-अफसर की धुन से तैयार गाने की वीडियो का निर्देशन राजीव खंडेलवाल ने किया है।
वीडियो में अमिताभ बच्चन, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसी सिनेहस्तियों को शामिल किया गया है।