नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा में लगातार तीसरे हफ्ते भी कोई काम नहीं हो सका। 21 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही कार्यवाही नारेबाजी और हंगामे की भेंट चढ़ती रही है। शुक्रवार को भी दिन भर हंगामा होता रहा। दो बार कार्यवाही को स्थगित किया गया। तीसरी बार भी जब हंगामा नहीं थमा तो कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा में लगातार तीसरे हफ्ते भी कोई काम नहीं हो सका। 21 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही कार्यवाही नारेबाजी और हंगामे की भेंट चढ़ती रही है। शुक्रवार को भी दिन भर हंगामा होता रहा। दो बार कार्यवाही को स्थगित किया गया। तीसरी बार भी जब हंगामा नहीं थमा तो कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की मदद और व्यापमं घोटाले के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होती रही। विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग पर अड़ा रहा।
दो बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन में निजी सदस्यों के विधेयकों को पटल पर रखा गया। इस पर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा, “विधेयक पेश करना ठीक है लेकिन इन पर चर्चा नहीं हो सकती।”
उन्होंने कहा कि सदन में कई सदस्य मौजूद नहीं हैं। इन सदस्यों को लगा होगा कि सदन में काम नहीं होगा। शोरशराबे के बीच आनंद शर्मा ने कहा, “सदन गतिरोध का शिकार है और सरकार इसका अर्थपूर्ण समाधान खोजने में सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा सरकार की जिद और अहंकार की वजह से हो रहा है। हमारे उठाए गए मुद्दों का संज्ञान लेने के बाद ही चर्चा होगी।”
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “सरकार देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है जबकि कांग्रेस इसे विनाश की तरफ ले जाने की कोशिश कर रही है।”
सदन में हंगामा जारी रहने पर उप सभापति पी.जे. कुरियन ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद उप सभापति कुरियन ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नरेश अग्रवाल को अपनी बात रखने की अनुमति दी।
सपा सांसद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 30 सांसदों की तरफ से सभापति एम.हामिद अंसारी को दिए नोटिस का मुद्दा उठाया, जिसमें सदन की कार्यवाही बाधित करने वाले कांग्रेस के सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
अग्रवाल ने कहा, “कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी के तानाशाही रवैये का विरोध कर रही है और पूरा विपक्ष उसके साथ है। राज्यसभा के सभापति को दिया गया नोटिस उन पर दबाव डालने की कोशिश है।”
हंगामे के बीच उप सभापति कुरियन ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर यही दृश्य बरकरार रहा। सभापति हामिद अंसारी ने हालांकि प्रश्नकाल चलाने की कोशिश की, लेकिन वह हंगामे के बीच ऐसा नहीं कर पाए।
अग्रवाल ने फिर नोटिस का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस सदस्यों ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘तानाशाही खत्म करो, मोदीशाही खत्म करो’ के नारे लगाए।
हंगामे को देखते हुए अंसारी ने सदन की कार्यवाही अपराह्न 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।