25 अप्रैल को नेपाल में आया भूकंप पिछले अस्सी साल में सबसे शक्तिशाली भूकंप था। अख़बार ‘हफिंग्टन पोस्ट’ का कहना है कि इसके कारण एवरेस्ट की ऊंचाई कम हो गई है।
इस संगठन के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्राकृतिक विपदा के बाद संसार के सबसे ऊंचे पर्वत की ऊंचाई एक इंच कम हो गई है। यह निष्कर्ष उन्होंने यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी के एक भू-उपग्रह से मिली जानकारी के आधार पर निकाला है। 29 अप्रैल को यह भू-उपग्रह एवरेस्ट के ऊपर से गुज़रा था।
उधर पर्यावरण रक्षा विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर रोजर बिलहैम का कहना है कि एवरेस्ट की ऊंचाई में केवल 1-2 मिलीमीटर का अंतर आया है, जबकि अन्नपूर्णा पर्वतमाला की ऊंचाई लगभग 20 सेंटीमीटर बढ़ गई है।
आगे पढ़ें : http://hindi.sputniknews.com/asia/20150503/1014343590.html#ixzz3Z8K0DYL8