नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एक्सेंचर सर्च इंजन प्लेटफार्म ने याहू के साथ मिलकर मंगलवार को ‘इनोवेशनजॉकीज’ के पांचवें सीजन की शुरुआत की। इसमें भारत के सबसे अभिनव विचार रखने वाले व्यक्ति की खोज की जाती है और विद्यार्थियों के अभिनव विचार को तकनीकी मदद से साकार करने की कोशिश की जाती है।
इस बार की प्रतिस्तपर्धा में तीन थीम शामिल किए गए हैं। इसमें धोखाधड़ी को रोकने और व्यवसाय में कदाचार का पता लगाने, एक समावेशी डिजिटल भारत बनाने और महिलाओं का सशक्तिकरण शामिल है।
एक्सेंचर इंडिया के प्रबंध निदेशक (प्रौद्योगिकी वितरण और नवाचार परिषद) राघवन अय्यर ने एक बयान जारी कर कहा, “पिछले चार सीजन में उभरती प्रौद्योगिकियों पर नवीन विचारों को प्रेरित किया गया है और युवाओं को अपने नवोंन्मेषी विचारों को पूरा करने का अवसर मुहैया कराया गया है। इस साल हम विद्यार्थियों से गुजारिश करते हैं कि वे समावेशी नवाचार के बारे में सोंचे और समाज के सामने खड़ी रोजाना की चुनौतियों के समाधान के बारे में नए विचार लेकर आएं।”
इस मंच पर पूर्णकालिक अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी अकेले या चार लोगों तक के समूह में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
इस बारे में याहू इंडिया के उपाध्यक्ष (प्रोडक्शन इंजीनीयिरिंग एंड हेड) उन्नी अरविंदकृष्णण ने कहा, “यह मंच युवाओं को एक बेहतर कल के लिए चुनौतियों से पार पाने के लिए नवीन और अभिनव कल्पना के लिए प्रोत्साहित करता है। हम इसके साथ जुड़े होने के लिए रोमांचित अनुभव कर रहे हैं और हम एक शानदार भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं।”
इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है।