पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।
इन गाड़ियों में अतिरिक्त कोच :
-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 5 दिसंबर को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 6 दिसंबर को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
-15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस में 5 दिसंबर को छपरा जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
-15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में 6 दिसंबर को दुर्ग से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
-15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस में 5 दिसंबर को गोरखपुर जं. से शयनयान श्रेणी का एक कोच।
-15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस में 6 दिसंबर को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक कोच।