मुंबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि एकल निर्माता कहानियों को समझते हैं। वे विशुद्ध व्यवसायी नहीं होते और इसलिए अब भी फिल्म उद्योग पर राज कर रहे हैं।
हालिया समय में कई स्टूडियो के बंद होने की स्थिति पर इमरान ने कहा कि दर्शकों की नब्ज पहचानना जरूरी है।
इमरान ने यहां आईएएनएस से कहा, “हमें नहीं मालूम कि वास्तव में कैसे और क्यों स्टूडियो बंद हो रहे हैं। मुझे लगता है कि एकल निर्माता यहां लंबे समय से हैं, जो फिल्मों और कहानियों को समझते हैं।”
उन्होंने खुद को मिल रहे फिल्मों के प्रस्ताव पर खुशी जताई। इमरान ने कहा कि उन्हें दिलचस्प कहानियों वाले फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब कलाकार विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं का चुनाव करते हैं तो उन्हें जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए।
इमरान फिलहाल अपनी फिल्म ‘राज रीबूट’ के प्रचार में व्यस्त हैं। विक्रम भट्ट निर्देशित इस फिल्म में कीर्ति खरबंदा और गौरव अरोड़ा भी हैं।
फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज होगी।