सिडनी, 23 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को पांचवे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई) मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले चार एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना कर चुकी भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं।
टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह जसप्रीत बुमराह को लिया गया है, जबकि चोटिल अजिंक्य रहाणे की जगह बल्लेबाज मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही दूसरी ओर मेजबान टीम ने भी दो बदलाव किए हैं। रेन रिचर्डसन की जगह पेसर स्कॉट बोलांड को और चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह शॉन मार्श को लिया गया है।
भारत क्रिकेट टीम :
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), गुरकीरत सिंह, शिखर धवन, रवींद्र जड़ेजा, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, ऋषि धवन, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), एरॉन फिंच, जॉर्ज बेले, डेविड वार्नर, मैथ्यू वाडे, जेम्स फॉकनर, मिशेल मार्श, नाथन ल्यॉन, स्कॉट बोलांड, शॉन मार्श और जॉन हॉस्टिंग्स।