अगरतला, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। त्रिपुरा के गृह सचिव यतेंद्र कुमार को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) का मुख्य सतर्कता अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यहां शनिवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना मुताबिक, कुमार का कार्यकाल तीन साल का होगा, जिसे तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
कुमार मणिपुर-त्रिपुरा काडर के वर्ष 1996 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।