नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने सोमवार को भारत को फौरी राहत दी है। एआईबीए ने भारत द्वारा बनाए जाने वाले नए राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। एआईबीए ने अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 से बढ़ाकर 14 मई 2016 कर दी है।
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने सोमवार को भारत को फौरी राहत दी है। एआईबीए ने भारत द्वारा बनाए जाने वाले नए राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। एआईबीए ने अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 से बढ़ाकर 14 मई 2016 कर दी है।
भारत में इस समय किसी भी तरह का मुक्केबाजी संघ नहीं है, जिसके चलते मुक्केबाजों के भविष्य पर सवालिया निशान है।
एआईबीए ने भारत में कार्यवाहक मुक्केबाजी समिति को एक पत्र लिखकर कहा है, “हमने पहले महासंघ के गठन के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 रखी थी। एआईबीए सही प्रक्रिया के पालन को ध्यान में रखकर इस समय सीमा को और बढ़ा रहा है। इसी के चलते हम चाहते हैं कि महासंघ के चुनाव 14 मई 2016 तक या उससे पहले आयोजित किए जाएं।”
कार्यवाहक समिति पर अब इस बात की जिम्मेदारी है कि वह एक महासभा का आयोजन करे और एआईबीए के नियमों के तहत चुनाव करवाए।