चेन्नई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने गुरुवार को चुनाव आयोग में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन और चेन्नई मध्य से पार्टी के उम्मीदवार दयानिधि मारन के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
एआईडीएमके ने अपनी शिकायत में स्टालिन और मारन की उन टिप्पणियों का जिक्र किया है, जिनमें उन्होंने मीडिया से कहा था कि उन्होंने सरकार बदलने के लिए वोट किया है और उन्होंने जनता से भी ऐसा करने की अपील की।
एआईडीएमके ने कहा कि स्टालिन ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गलत और निंदनीय आरोप लगाए।
एआईडीएमके ने चुनाव आयोग से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन को लेकर स्टालिन और मारन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।