वेलिंग्टन, 20 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजी कोच कर्टली एंब्रोस ने विश्वास जताया है कि क्रिस गेल न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में खेलेंगे।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, गेल पीठ की चोट के कारण गुरुवार को भी टीम के साथ अभ्यास नहीं कर सके।
एंब्रोस ने हालांकि उम्मीद जताई कि गेल का नाम मैदान पर उतरने वाले अंतिम-11 खिलाड़ियों में शामिल होगा।
एंब्रोस ने कहा, “हमें उम्मीद है कि वह शनिवार को खेलेंगे। यह बड़ा मैच है और हम सब जानते हैं कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं। उनका पिच पर जाना और अच्छी शुरुआत देना हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।”
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने आपने अखिरी ग्रुप मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छह विकेट से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वेस्टइंडीज के लिए हालांकि विश्व कप का यह सफर अब तक बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। कैरेबियाई टीम को विश्व कप के अपने पहले ही मैच में आयरलैंड से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा और फिर दक्षिण अफ्रीका से उसे 257 रनों के बड़े अंतर से हराया। साथ ही भारत ने भी वेस्टइंडीज को चार विकेट से मात दी।
एंब्रोस के अनुसार, “हमने नॉकआउट में पहुंच कर अपना पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है। बहुत से लोग ऐसा मान रहे थे कि हम यहां तक नहीं पहुंच पाएंगे। यहां वेलिंग्टन में बहुत ठंड है लेकिन हम मुकाबले के लिए तैयार हैं।”
एंब्रोस ने साथ ही कहा कि कैरेबियाई टीम को गेंदबाजी में अभी सुधार की जरूरत है और खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
एंब्रोस ने अपने खिलाड़ियों को आगाह करते हुए कहा कि यह नॉकआउट दौर है और यहां गलती के बाद उन्हें कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।