नेल्सन, 15 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा गेंदबाजी कोच कर्टली एंब्रोस ने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इस बार कैरेबियाई टीम को विश्व कप के प्रबल दावेदारों में शामिल नहीं किया गया है। एंब्रोस के अनुसार कैरेबियाई खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की है और सभी मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, कभी विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल एंब्रोस फिलहाल पर्दे के पीछे से टीम की तैयारियों में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उनके कैरेबियाई टीम में खिलाड़ी के तौर पर मौजूदगी के दौरान हालांकि वेस्टइंडीज कभी भी विश्व चैम्पियन नहीं बन सका, लेकिन एंब्रोस ने उम्मीद जताई कि इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।
एंब्रोस आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए 1992 विश्व कप, एशिया में खेले गए 1996 विश्व कप और इंग्लैंड में हुए 1999 विश्व कप में कैरेबियाई टीम के सदस्य रहे।
एंब्रोस ने कहा, “खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के दौरान मैं कभी विश्व कप नहीं जीत सका। इस बार मुझे उम्मीद है कि यह टीम मेरे और प्रशंसकों के लिए कुछ बेहतर नतीजे लाएगी।”
एंब्रोस पिछले साल जून में कैरेबियाई टीम के गेंदबाजी कोच बने। उनकी गिनती दुनिया के कुछ शानदार गेंदबाजों में होती है। एंब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट हासिल किए। वहीं, 179 एकदिवसीय में भी उनके नाम 225 विकेट हैं।
वेस्टइंडीज को विश्व कप का अपना पहला मैच सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।