कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)। एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड (एवाईसीएल) ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड ने गत 21 साल में पहली बार 2014-15 के लिए लाभांश की घोषणा की है, क्योंकि उसका नकदी प्रवाह बेहतर हुआ है।
कंपनी ने पांच फीसदी लाभांश की घोषणा की।
लगातार घाटे को देखते हुए औद्योगिक एवं वित्तीय पुनर्गठन बोर्ड ने सितंबर 2004 में कंपनी को बीमार घोषित कर दिया था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय 2014-15 में 394 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 327 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2014-15 में 20.38 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7.42 करोड़ रुपये था।
2012-13 में कंपनी को 27.83 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।