गुड़गांव, 16 फरवरी (आईएएनएस)। उद्यमियों के संगठन एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन (ईओ) ने यहां अपने गुड़गांव चैप्टर की शुरुआत की घोषणा की है। यह जानकारी यहां जारी एक बयान से मिली।
संगठन के बयान के मुताबिक, ईओ गुड़गांव इस क्षेत्र में निर्माण, होटल, वाहन, शिक्षा, प्रशिक्षण और रियल एस्टेट उद्योग जैसे विविध उद्योगों के कारोबारियों को एक-दूसरे से जोड़ने में मदद करेगा। संगठन ने कारोबारी समुदाय के बीच एक-दूसरे से सीखने, कारोबार के विकास और वर्ग के सामूहिक विकास के लिए अनेक पहल की है।
इस अवसर पर ईओ गुड़गांव के प्रथम अध्यक्ष जूनियर आनंद गुप्ता ने कहा कि गुड़गांव एक मिलेनियम सिटी है। ईओ गुड़गांव का मिशन उन कारोबारियों का विकास करना है, जिन्होंने इस मिलेनियम सिटी के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं के लिए ईओ संजीवनी साबित होगा।
इस दौरान ईओ के वैश्विक अध्यक्ष गिलबटरे क्रॉम्बे और दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय निदेशक शमित खेमका तथा वित्त वर्ष 2016-17 के लिए ईओ के नामित अध्यक्ष जयधर गुप्ता और मार्को ग्लोरिया भी मौजूद थे।
ईओ उद्योगपतियों का एक विश्वव्यापी संगठन है, जिससे विश्व के 48 देशों में 145 चैप्टर के माध्यम से 11 हजार कारोबारी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी।