मुंबई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म निर्देशक-पटकथा लेखक पान नलिन की फिल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ ने रोम फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस च्वॉइस अवार्ड जीता है। नलिन इससे बहुत खुश हैं।
इस फिल्म को दर्शकों ने फिल्मों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त से सर्वश्रेष्ठ चुना है। इसके बाद ही इसे बीएनएल पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड से नवाजा गया।
नलिन ने एक बयान में कहा, “बहुत से लोग इस बात से सहमत होंगे कि पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार है। रोम और इटली के लोगों ने पांच हाउस फुल शो देखने के बाद अपना वोट दिया है। हमने गोवा के एक छोटे से गांव से जो शुरुआत की थी, वह वैश्विक हो गई है।”
रोम फिल्मोत्सव में लोगों ने ‘एंग्री इंडियन गॉडेसेस’ देखने के बाद इसके सम्मान में खड़े होकर आठ मिनट तक लगातार तालियां बजाई थीं।
यह फिल्म सात लड़कियों की कहानी है। फिल्म में अभिनेत्री संध्या मृदुल, तनिष्ठा चैटर्जी, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघेरा, राजश्री देशपांडे और पवलीन गुजराल हैं।