मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए बाघों से दो-दो हाथ करने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनकी मदद सेलिब्रिटी फिटनेस प्रशिक्षक सत्यजीत चौरसिया कर रहे हैं।
सत्यजीत ने एक विशेष साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की कहानी कमाल की है। ऋतिक मेरे दोस्त हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान मुझसे बॉडी शॉट और अन्य दृश्यों से जुड़ी बातें साझा की। फिल्म में उनके और बाघों के लड़ने के दृश्य हैं। इसलिए मैं इस किस्म के दृश्यों के लिए उन्हें ढोले-शोले बनाने का प्रशिक्षण दे रहा हूं।”
सत्यजीत ने ऋतिक के व्यायाम के बारे में कहा कि उन्हें कसरत का बहुत शौक है।
उन्होंने कहा, “उनके लिए व्यायाम तनाव भगाने का माध्यम है, जो उन्हें खुशी देता है। इसलिए मैं उन्हें खुश रखने के लिए उनसे बहुत कसरत करवाता हूं। उन्होंने ‘मोहनजोदड़ो’ के लिए कड़ी मेहनत की है। फिल्म में उनका शरीर गजब दिख रहा है।”
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित ‘मोहनजोदड़ो’ एक प्रेम कहानी है, जो सिंधु घाटी सभ्यता की पृष्ठभूमि लिए है।