जम्मू, 15 नवंबर (आईएएनएस)। यहां एक अदालत ने 5 अगस्त को ऊधमपुर में हुए आतंकवादी हमले को दो और आरोपियों को रविवार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
जम्मू, 15 नवंबर (आईएएनएस)। यहां एक अदालत ने 5 अगस्त को ऊधमपुर में हुए आतंकवादी हमले को दो और आरोपियों को रविवार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर के रहने वाले खुर्शीद अहमद इट्टू और फय्याज अहमद इट्टू को जम्मू की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया।
एक पुलिस अफसर ने आईएएनएस को बताया, “अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।”
पाकिस्तानी आतंकवादी नावेद अहमद और तीन अन्य आरोपी इस मामले में पहले से न्यायिक हिरासत में हैं।
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नावेद और नोमान ने 5 अगस्त को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर ऊधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वाहन पर हमला किया था।
नोमान को हमले में मार गिराया गया था। नावेद को गांववालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था।
हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद और 12 घायल हो गए थे।