Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उस्ताद अब्दुल राशिद के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

उस्ताद अब्दुल राशिद के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात संगीतकार उस्ताद अब्दुल राशिद खान के निधन पर सोमवार को शोक जताया।

मुखर्जी ने दिवंगत संगीतकार की बेटी पम्मी खान को भेजे संदेश में कहा, “आपके पिता उस्ताद अब्दुल राशिद खान के निधन के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ।”

उन्होंने कहा, “उन्होंने शास्त्रीय संगीत की दुनिया में एक अमिट छाप छोड़ी है। वह अपनी गहरी गुंजायमान आवाज, किसी भी राग की विशुद्धता कायम रखने की योग्यता और ‘रसनपिया’ के उपनाम के तहत तैयार की गई अपनी असंख्य रचनाओं के लिए मशहूर थे।”

राष्ट्रपति ने कहा, “उनके निधन से देश ने भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक दिग्गज खोया है।”

प्रख्यात गायक राशिद खान भारत के सबसे पुराने संगीतकार थे। भारतीय शास्त्रीय संगीत को उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

उस्ताद अब्दुल राशिद के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक Reviewed by on . नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात संगीतकार उस्ताद अब्दुल राशिद खान के निधन पर सोमवार को शोक जताया।मुखर्जी ने दिवंगत संगीतकार क नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात संगीतकार उस्ताद अब्दुल राशिद खान के निधन पर सोमवार को शोक जताया।मुखर्जी ने दिवंगत संगीतकार क Rating:
scroll to top