अनवर जलालपुर की इस कोशिश को ‘हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘राम भी, रहीम भी’ के जरिए देश के लोगों तक पहुंचाना का फैसला किया है। ट्रस्ट ने उर्दू शायरी में गीता की ऑडियो सीडी तैयार करवाई है, जिसमंे प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा व मिथिलेश लखनवी ने अपनी आवाज दी है।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लोगों में विशेष रूप से हिंदू और मुसलमानों में भाईचारा की भावना को जाग्रत करना है। ‘राम भी, रहीम भी’ नामक इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समूह विरासत गंगा जमुनी सभ्यता को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से यहां के नृत्य, गीत एंव संगीत को चारों दिशाओं में फैलाया जाएगा।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रीमद्भगवद् गीता के कुछ अंशों को कथक नृत्य के माध्यम से प्रतिष्ठ कलाकारों द्वारा पेश किया जाएगा।