ब्यूनस आयर्स, 1 मई (आईएएनएस)। उरुग्वे के फुटबाल खिलाड़ी निकोलस लोडीरो गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण तीन माह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
इसके कारण निकोलस 2016 कोपा अमेरिका सेनटेंनारियो में अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीना के क्लब बोका जूनियर्स के 27 वर्षीय खिलाड़ी के बाएं घुटने में काफी चोट लगी है, जिसे सर्जरी की जरूरत है।
निकोलस के साथ ही फर्नाडो गागो, आंद्रेस कुबास, डेनियल ओसवाल्डो, आंद्रेस चावेज और गिनो पेरुज्जी भी चोटिल होने के कारण खेल नहीं पाएंगे।
उरुग्वे की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच ऑस्कर तबरेज ने निकोलस को 2016 कोपा अमेरिका सेनटेंनारियो के लिए टीम में शामिल होने के लिए कहा था। यह टूर्नामेंट अमेरिका में खेला जाएगा।