श्रीनगर, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने उरी में रविवार सुबह सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पड़ोसी देश राज्य में शांति भंग करने की कोशिश में जुटा है।
यह पूछे जाने पर कि आखिर आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने में कैसे कामयाब रहे, सिंह ने कहा, “सीमा बहुत लंबी है।”
उन्होंने कहा, “यह छद्म युद्ध है। एक देश, जो पाकिस्तान है, इस बात में जुटा है कि जम्मू एवं कश्मीर में कैसे शांति भंग की जाए।”
सिंह ने उरी के हमले को ‘फिदायीन हमला’ बताया।
भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने रविवार तड़के उरी में सैन्य शिविर पर हमला कर दिया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 24 से अधिक घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने चारों हमलावरों को मार गिराया।