नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर में 17 सैनिकों की हत्या की निंदा की और कहा कि इसके लिए जो लोग जिम्मेदार हैं, उन्हें दंडित किए बगैर नहीं छोड़ा जाएगा।
मोदी ने ट्वीट में कहा, “मैं उरी में कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि जो इस घृणित हमले के लिए जिम्मेदार हैं, वे दंड पाए बिना नहीं रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “मैं उरी में शहीद हुए सभी जवानों को सलाम करता हूं। राष्ट्र को उनकी सेवाएं हमेशा याद रहेंगी। मेरी संवेदना शोकसंतप्त परिवारों के साथ है।”
मोदी ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से बात की है।
उरी में हुए एक आतंकी हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए हैं। चार आतंकी भी मारे गए हैं।