शिमला, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रविवार को भोरंज विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में 63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हमीरपुर जिले में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। मतदाताओं ने सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों की ओर जाना शुरू कर दिया था।
निर्वाचन अधिकारी मदन चौहान ने आईएएनएस को बताया, “भोरंज विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कुल 63.33 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।”
उन्होंने बताया कि एक मतदान केंद्र पर सर्वाधिक 82.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि जिस बूथ पर सबसे कम मतदान हुआ, वहां 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
चौहान ने बताया कि वीवीपीएटी तकनीक का इस्तेमाल लगभग सफल रहा, कुछ जगहों पर तकनीकी खामियां पैदा हुईं जिन्हें जल्द ही ठीक कर लिया गया।
उन्होंने कहा, “करीब 99 फीसदी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी तकनीक का इस्तेमाल सफल रहा।”
विपक्ष के नेता व राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रेम कुमार धूमल तथा उनकी पत्नी शुरुआती घंटों में मतदान करने वालों में रहे।
चुनाव मैदान में तीन निर्दलीय सहित पांच उम्मीदवार हैं। मुख्य मुकाबला राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है।
भोरंज निर्वाचन क्षेत्र पिछले तीन दशकों से भाजपा का गढ़ रहा है।
दो बार मंत्री रह चुके आई.डी.धीमान के निधन से बाद यह सीट खाली हुई। धीमान ने इसी सट से लगातार छह बार चुनाव जीता।
इस सीट पर उनके बेटे अनिल धीमान (भाजपा) के खिलाफ कांग्रेस की प्रोमिला देवी चुनावी मैदान में हैं।
निर्वाचन क्षेत्र में कुल 73,485 मतदाता हैं जिसमें 37,843 महिलाएं हैं।
धूमल ने यहां पत्रकारों से कहा, “विधानसभा चुनाव से पहले यह उप-चुनाव राज्य में राजनीतिक रुझान तय करने वाला साबित होगा। हम यह उप-चुनाव जीतने वाले हैं।”
वहीं आत्मविश्वास से भरे वीरभद्र सिंह ने कहा, “इस बार हम यह सीट भाजपा से छीनने जा रहे हैं।”