वाराणसी-उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर आई है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में मौसम करवट लेगा और गर्मी की तपिश से कुछ राहत मिलेगी। गुरुवार, 10 अप्रैल से राज्य के 50 से अधिक जिलों में हल्की बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। यह बदलाव सिर्फ एक दिन का नहीं होगा, बल्कि इसका असर अगले 2 से 3 दिनों तक बना रह सकता है।
भारत मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी यूपी – दोनों ही क्षेत्रों में बारिश के साथ बिजली चमकने और 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। गुरुवार को सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक के जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
बीएचयू में मौसम विज्ञान के प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मौसम बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा।