बच्ची दुकान से सामान लाने के लिए घर से निकली थी। जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी खोज में निकल पड़े। इस दौरान उन्हें बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां इलाज के बाद स्थिति सामान्य होने पर बच्ची ने आपबीती बताई।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी छितेश्वर कमकर को दबोच लिया। इसके बाद बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया।