छात्र के पिता ने स्कूल प्रबंधन व पुलिस से इस घटना की शिकायत की है।
जिले के सीपरी बाजार अंतर्गत मिशन कम्पाउंड में रहने वाले राजीव अग्रवाल का बेटा अग्र्य अग्रवाल रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल के कक्षा सात में शिक्षा ग्रहण करता है। रोज की तरह वह बीते दिनों अपने स्कूल गया हुआ था और जब लौटकर घर आया तो उसकी मां ने जो ²श्य देखा उससे उसकी चीख निकल गई।
दरअसल, उसका बेटा बेहोशी हालत में घर पहुंचा था। बेटे को बेहोशी की हालत में देखकर मां इसकी सूचना उसके पिता को देकर आनन-फानन में बेटे को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। होश में आने के बाद जब अग्र्य ने जो बताया उसे सुनकर किसी भी माता-पिता के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
अग्र्य के पिता राजीव अग्रवाल के अनुसार, उसके बेटे ने बताया कि स्कूल का एक शिक्षक पिछले दिनों कुछ गलत शिक्षा दे रहा था। अग्र्य ने मना कर दिया, जिससे शिक्षक नाराज रहने लगा और उसे अक्सर परेशान करने लगा। अग्र्य के पिता ने कई बार स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
बीते दिनों अग्र्य स्कूल गया हुआ था, जहां आरोपी शिक्षक ने उस पर पास में बैठे छात्र से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए इस बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी कि उसकी हालत बिगड़ गई, यह देख अध्यापक ने उसे धमकाया कि वह इसकी शिकायत न तो अपने पिता से कहे और न किसी से।
जब वह इसकी शिकायत लेकर स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे तो वहां उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत संबंधित थाने की पुलिस से की।