उन्नाव, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के असोहा थाना के कालूखेड़ा गांव में रविवार को पुलिस ने एक छह साल की बच्ची का शव बरामद किया है। पुलिस का मानना है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “शनिवार की शाम कालूखेड़ा गांव में नुसरत की छह साल की बच्ची कल्लो को गांव नटवा नामक युवक लेकर गया हुआ था, रविवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ है।”
इस पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।