पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने कहा कि रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही भोपाल-लखनऊ जं.-भोपाल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी, मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जं.-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी और गोरखपुर-चंडीगढ़साप्ताहिक विशेष गाड़ियों का संचलन पूर्व में प्रसारित एवं प्रचारित संरचना ठहराव तथा समय के अनुसार अतिरिक्त फेरों के लिए बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन के इस निर्णय के तहत 01683 भोपाल-लखनऊ जं. साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी सात जुलाई से 29 दिसंबर के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को भोपाल से 26 फेरों के लिए चलाई जाएगी। वापसी यात्रा में 01684 लखनऊ जं.-भोपाल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी आठ जुलाई से 30 दिसंबर, 2016 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को लखनऊ जं. (पूर्वोत्तर रेलवे) से 26 फेरों हेतु चलाई जाएगी।
यादव के अनुसार, 09013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से सात, 14, 21 एवं 28 जुलाई, दिन प्रत्येक बृहस्पतिवार को चार फेरों के लिए चलाई जाएगी। वापसी यात्रा में 09014 लखनऊ जं.-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी लखनऊ जं. से 08, 15, 22 एवं 29 जुलाई, दिन प्रत्येक शुक्रवार को चार फेरों के लिए चलाई जाएगी।
इसी तरह 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी चंडीगढ़ से सात जुलाई से 25 अगस्त, के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार को आठ फेरों में चलाई जाएगी। वहीं 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से आठ जुलाई से 26 अगस्त के बीच प्रत्येक शुक्रवार को आठ फेरों के लिए चलाई जाएगी।