गांव से कुछ दूर स्थित ईंटभट्टे के पास शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक नवजात बालिका का हाथ कटा शव देखा। अभी लोग मामला समझा पाते कि कुछ दूरी पर एक नवजात बालक का पैर और हाथ कटा शव पड़ा मिला। पास में ही लाल रंग का कपड़ा और पूजा सामग्री, अगरबत्ती व धूपबत्ती पड़ी थी। गांव के लोगों ने दोनों की बलि की आशंका जताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और उसने घटनास्थल और आसपास का निरीक्षण कर सबूत तलाशने की कोशिश की, लेकिन कुछ भी ऐसी चीज हाथ नहीं लगी जिससे इन नवजात बच्चांे या इनके हत्यारों की पहचान हो पाती।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुई।
पुलिस ने दोनों शवों को सील कर पूजन सामग्री को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों शवों की पोस्टमर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी। अस्पतालों से यह पता किया जाएगा कि किन लोगों के यहां बच्चे का जन्म हुआ है।