Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उप्र : स्वच्छ भारत अभियान में जुटेगी अभाविप | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » भारत » उप्र : स्वच्छ भारत अभियान में जुटेगी अभाविप

उप्र : स्वच्छ भारत अभियान में जुटेगी अभाविप

January 2, 2015 1:13 pm by: Category: भारत Comments Off on उप्र : स्वच्छ भारत अभियान में जुटेगी अभाविप A+ / A-

indexलखनऊ , 2 जनवरी –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकताओं ने कमर कस ली है। मोदी के इस अभियान को गति देने के लिए परिषद के कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में ‘नशा मुक्त, पर्यावरण युक्त व स्वच्छ भारत’ अभियान चलाएंगे। यह अभियान स्वामी विवेकानंद जंयती (12 जनवरी) से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (23 जनवरी) के बीच चलाया जाएगा। यह निर्णय लखनऊ के कैसरबाग स्थित प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को हुई प्रांत कार्यसमिति की बैठक में लिया गया।

अवध प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवानंद तिवारी ने बताया, “इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय व कॉलेजों में 16 जनवरी को संकल्पपत्र भरवाया जाएगा तथा 19 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी।”

तिवारी के मुताबिक, इसके साथ ही युवा पखवाड़ा के बीच मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, प्र्दशनी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

अभाविप के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की मानें तो प्रदेश की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को लेकर 22 फरवरी को जिला समिति की एक अहम बैठक लखनऊ में होगी।

बकौल सिंह, “इस बैठक में शैक्षणिक समस्याओं, शिक्षकों की नियुक्ति तथा शुल्क संरचना को लेकर अखिलेश सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी, जिसे 23 फरवरी को होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा।”

इस बैठक में अवध प्रांत के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। लखनऊ को दो हिस्सों में विभाजित किया गया। इसकी संरचना लखनऊ महानगर और जिला के रुप में की गयी। इसके साथ ही अवध प्रांत में आने वाले करीब 500 महाविद्यालयों के लिए 25 जनवरी को लखनऊ में एक शिविर लगाया जाएगा, जिसमें करीब एक हजार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

उप्र : स्वच्छ भारत अभियान में जुटेगी अभाविप Reviewed by on . लखनऊ , 2 जनवरी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकताओं ने कमर कस ली है। मोदी के लखनऊ , 2 जनवरी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकताओं ने कमर कस ली है। मोदी के Rating: 0
scroll to top