लखनऊ, 29 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों व सचिवों (स्पीकर्स कांफ्रेंस) का चार दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार से आयोजित होगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस बड़े आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए विधानमंडल भवन परिसर को सजाया-संवारा गया है।
सम्मेलन की आयोजन समिति के संयोजक व प्रदेश के पिछड़ा वर्ग व विकलांग कल्याण मंत्री अंबिका चौधरी ने बताया कि यह सम्मेलन हमारे लिए एक चुनौती की तरह है। यह अभूतपूर्व भव्यता व गरिमा के साथ सम्पन्न होगा। इसमें लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी मौजूद रहेंगी।
सम्मेलन की शुरुआत 30 जनवरी की सुबह 10 बजे विधानपरिषद के सभा मंडप से होगी, जहां लोकसभा व राज्य सभा के महासचिवों के अलावा देश के सभी राज्यों के विधानसभा के साथ ही विधान परिषद के सचिव अथवा प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे।
पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 31 जनवरी को सभा मंडप में सुबह 11 बजे से होगा। सम्मेलन को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष लखनऊ के एक पंचसितारा होटल में रात्रि भोज देंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या के तहत गायिका रेखा भारद्वाज का गायन होगा।
स्पीकर्स कांफ्रेंस का समापन एक फरवरी को राज्यपाल राम नाईक करेंगे और इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष संवाददात सम्मेलन को संबोधित करेंगी। रात्रिभोज मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर होगा जहां सांस्कृतिक संध्या के तहत कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।
दो फरवरी को सभी अतिथियों को लखनऊ भ्रमण कराया जाएगा। दोपहर का भोजन जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा। राज भवन में सांस्कृतिक संध्या के तहत कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार अपनी उपलब्धियों को दर्शाने के लिए 30 जनवरी को लोहिया पार्क में एक प्रदर्शनी आयोजित करेगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक चलेगी।