लखनऊ/चुनार, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चुनार के पचेवरा गांव के स्कूल संचालक पारसनाथ सिंह को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वाले ने खुद को नक्सली बताकर धमकी भी दी है।
स्कूल संचालक के मोबाइल पर बीते चार दिनों में अज्ञात व्यक्ति के 20 फोन आ चुके हैं, जिससे स्कूल संचालक दहशत में है। स्कूल संचालक की तहरीर पर चुनार कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
पारसनाथ सिंह चुनार तहसील में आईटीआई, बीटीसी, बीएड, एमएड व पालीटेक्निक समेत 14 कलेज संचालित करते हैं।
पुलिस के मुताबिक, पारसनाथ सिंह के मोबाइल फोन पर तीन सितंबर की रात साढ़े 11 बजे सबसे पहले फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई। फोन करने वाले ने खुद को नक्सली बताते हुए तत्काल रुपये देने का दबाव बनाया। उसने धमकी भी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो परिवार के अन्य सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी।
स्कूल संचालक ने बताया कि चार सितंबर की शाम छह बजे भी फोन आया। तीन-चार दिनों में अब तक 20 बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं।
चुनार कोतवाली के प्रभारी एनएन सिंह ने बताया कि स्कूल संचालक की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।