लखनऊ, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सावन महीने के पहले सोमवार पर समूचा उत्तर प्रदेश आज शिवमय हो गया है। राज्य के शिव मंदिरों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। सुरक्षा के मद्देनजर शासन-प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई है। प्रदेश भर के मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सावन महीने के प्रथम सोमवार पर राज्य के सभी शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। श्रद्घालुओं ने मंदिरों के अलावा अपने घरों में भी पूजा-अर्चना के लिए विशेष तैयारियां की हैं।
मंदिरों के आस पास पूजा सामग्री जैसे धतूरा, बेल-पत्र, फूल-माला और प्रसाद आदि की दुकानें सज गईं हैं।
राजधानी लखनऊ के अलावा काशी (वाराणसी), इलाहाबाद, मथुरा, अयोध्या, आगरा, कानपुर, गोरखपुर सहित पूरे राज्य में सावन के प्रथम सोमवार को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है।
लखनऊ के प्रसिद्घ मनकामेश्वर मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, इलाहाबाद में पंडिला महादेव व मनकामेश्वर धाम में सोमवार तड़के से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है। ओम नम: शिवाय के जाप के साथ श्रद्घालु महादेव का दर्शन और अभिषेक कर रहे हैं।
सावन का महीना शनिवार को शुरू हुआ। इस बार इस पवित्र महीने का पहला सोमवार तीन अगस्त, दूसरा 10 अगस्त, तीसरा 17 अगस्त और चौथा 24 अगस्त को पड़ रहा है।
सावन महीने के साथ ही कांवर यात्रा भी शुरू हो गई है। प्रदेश भर के प्रमुख शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए श्रद्घालु कांवर लेकर निकल पड़े हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में खासतौर से श्रद्घालु गंगा का पवित्र जल लेकर चढ़ाने जाते हैं।
कांवर यात्रा के मद्देनजर शासन-प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव कांवर यात्रा के लिए लगातार सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पश्चिमी उप्र विशेषकर मेरठ और सहारनपुर जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।