Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उप्र : सामूहिक दुष्कर्म पर विवादित बयान के बाद निशाने पर मुलायम | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » उप्र : सामूहिक दुष्कर्म पर विवादित बयान के बाद निशाने पर मुलायम

उप्र : सामूहिक दुष्कर्म पर विवादित बयान के बाद निशाने पर मुलायम

विद्याशंकर राय

विद्याशंकर राय

लखनऊ , 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव सामूहिक दुष्कर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने सपा सुप्रीमो पर जमकर निशाना साधा है और उनके इस बयान को शर्मनाक व महिला विरोधी करार दिया है।

ज्ञात हो कि मुलायम ने मंगलवार को कहा था कि एक महिला के साथ चार पुरुष दुष्कर्म कर ही नहीं सकते। दुष्कर्म एक व्यक्ति करता है, लेकिन मुकदमा तीन और के खिलाफ भी दर्ज होता है। मगर, इस बयान को लेकर अब सियासत गरमा गई है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने आईएएनएस से कहा कि मुलायम सिंह जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा इतने संवेदनशील मुद्दे पर दिया गया इस तरह का बयान शर्मनाक है तथा समाज पर गलत प्रभाव डालने वाला है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “समाचार पत्र महिलाओं व बालिकाओं के साथ घृणित दुष्कर्म और हत्या जैसी घटनाओं से पटा पड़ा रहता है। पूरे प्रदेश की आधी आबादी असुरक्षित महसूस कर रही है ऐसे में मुलायम सिंह यादव जैसे वरिष्ठ राजनेता व सत्तादल के सुप्रीमो का यह बयान ऐसी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देगा जिससे आज प्रदेश की आधी आबादी भयग्रस्त है।”

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है, इसलिए महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बयानबाजी कर रहे हैं।

चौहान ने कहा कि समूचे प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं ने मानवता को झकझोर करके रख दिया है। अभी चंद दिनों पहले सीतापुर की महमूदाबाद क्षेत्र में एक लड़की के साथ थाने में दरिंदगी की गयी। ऐसे में सपा मुखिया शर्मनाक बयान देकर पीड़ितों के जख्मों को कुरेदने का काम कर रहे हैं।

रिक्शा चालकों को मुफ्त ई-रिक्शा वितरण समारोह में मुलायम सिंह ने जोर देकर कहा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में नौ फीसदी, जबकि राजस्थान में रेप का प्रतिशत सात के ऊपर है। इसकी तुलना में उत्तर प्रदेश में रेप का औसत दो फीसद है, फिर भी राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि रेप की वारदात में दिल्ली की हालत बदतर है। प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब होने के इल्जाम पर मुलायम ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि रेप की घटनाएं खत्म करने के लिए वह नीति बनाएं।

इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से कहा कि मुलायम सिंह का यह बयान महिला विरोधी मानसिकता को ही दर्शाता है। उनके जैसे वरिष्ठ नेता को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता। पूर्व में भी वह रेप को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।

उप्र : सामूहिक दुष्कर्म पर विवादित बयान के बाद निशाने पर मुलायम Reviewed by on . विद्याशंकर रायविद्याशंकर रायलखनऊ , 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव सामूहिक दुष्कर्म को विद्याशंकर रायविद्याशंकर रायलखनऊ , 17 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव सामूहिक दुष्कर्म को Rating:
scroll to top