उधर, इस हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर भीड़ और भड़क उठी। लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक दारोगा सहित दो सिपाही जख्मी हो गए।
जानकारी मिली है कि मेजा थाना क्षेत्र के अछोला गांव निवासी नितिन कुमार पांडेय शिक्षक हैं। वह शहर के चकिया स्थित अपने रिश्तेदार के घर पर आयोजित शादी समारोह से शनिवार की रात घर लौट रहे थे। उनके साथ मोटरसाइकिल पर उनकी भतीजी साक्षी (15), पुत्री अमिता पांडेय और भांजी खुशी (13) बैठी थीं। मेजा थाना क्षेत्र के बलुहआ गांव के समीप पहुंचते ही एक बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
इस दौरान दोनों लड़कियां मोटरसाइकिल से गिरकर ट्रक की चपेट में आ गईं और दुर्घर्टनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल चला रहे नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।