Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : शिया वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन जारी

उप्र : शिया वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन जारी

लखनऊ, 12 जून (आईएएनएस)। शिया वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार और अपने अधिकारों की मांग को लेकर शिया समुदाय के लोगों का धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रही। इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद भी मौजूद रहे।

जव्वाद ने उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फैसला सकारात्मक नहीं आया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 14 जून को इमामबाड़े से गिरफ्तारियां दी जाएंगी। साथ ही पूरे प्रदेश के जिलों में भी गिरफ्तारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा, लेकिन यदि कोई कुछ गड़बड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

कल्बे जव्वाद ने कहा कि आंदोलन को लेकर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जबकि आंदोलन शांतिपूर्ण है। यदि अब कौम जागरूक नहीं होगी तो इमामबाड़ों में अजादारी प्रतिबंधित हो जाएगी, क्योंकि पूरी योजना यही है कि शियाओं से इमामबाड़ों को छीन लिया जाए।

प्रदर्शकारी महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। लोग अफवाहें फैलाना बंद करें। यदि कोई आंदोलन में उनका साथ देने के लिए घर से बाहर नहीं आ सकता है तो घर में बैठकर आंदोलन के खिलाफ दुष्प्रचार भी न करें।

उप्र : शिया वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन जारी Reviewed by on . लखनऊ, 12 जून (आईएएनएस)। शिया वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार और अपने अधिकारों की मांग को लेकर शिया समुदाय के लोगों का धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुक्रवार को चौथ लखनऊ, 12 जून (आईएएनएस)। शिया वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार और अपने अधिकारों की मांग को लेकर शिया समुदाय के लोगों का धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल शुक्रवार को चौथ Rating:
scroll to top