पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र सांडी के ग्राम चौधरियापुर निवासी राजाराम राजपूत की बेटी रामकुमारी की शादी थी। शुक्रवार रात उसकी बारात हरपालपुर के नांदखेड़ा से आई थी। बारातियों का स्वागत सत्कार हुआ और उसके बाद द्वारचार का इंतजाम होने लगा। बाराती जब द्वारचार के लिए राजाराम के दरवाजे पर पहुंचे और पूजन शुरू हुआ ही था कि हर्ष फायरिंग की गई। तमंचे की एक गोली दुल्हन के चचेरे भाई मदनपाल (30) को जा लगी। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मदनपाल व उसके छोटेभाई रामखेलावन के बीच तमंचे से फायर करने को लेकर बहस जारी थी कि पहला फायर कौन करेगा। इसी बीच भीड़ में मौजूद किसी तीसरे व्यक्ति ने गोली चला दी, जो मदनपाल को लगी।
मदनपाल की पत्नी शकुंतला व छोटे भाई रामखेलावन और उसकी मां रेशम देवी का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण मदनपाल को गोली मारी गई है।
थानाध्यक्ष ए.के. सांडी ने बताया कि हर्ष फायरिंग की बात सामने आ रही है, वैसे जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। शादी समारोह में मारे गए मदनपाल के तीन बच्चे हैं- बड़ी बेटी प्रियांशी (8) बेटा श्याम (4) और 25 दिन की एक बच्ची है। इस खूनी घटना के बाद विवाह थम गया, बारात बैरंग लौट गई।