लखनऊ/चन्दौली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के चन्दौली के अवधेश कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव बहादुरपुर पहुंचा। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट एसएस देव के नेतृत्व में पार्थिव शरीर लेकर जवान पहुंचे। हाथों में तिरंगा लेकर हुजूम उमड़ पड़ा।
पिता हरिकेश यादव, माता मालती यादव, पत्नी शिल्पी यादव, भाई बृजेश यादव ने श्रृद्धांजलि दी। पत्नी शिल्पी यादव पुष्प अर्पित करते ही बेहोश हो गईं। इस दौरान मौजूद लोग गमगीन दिखे। साथ ही लोगों ने पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे भी लगाए। शहीद का मासूम दो वर्षीय बेटा भी इस दौरान हाथ उठाकर कुछ बोलने का प्रयास कर रहा था।
राजकीय सम्मान के साथ शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गांव के ही गंगा किनारे शक्ति घाट पर पिता हरिकेश यादव ने मुखाग्नि दी।
सीआरपीएफ के डीआईजी जे. राजेंद्रम और कमांडेंट राजीव चौधरी ने शव को कंधा दिया। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, जिला प्रभारी मंत्री जयप्रकाश निषाद, पूर्व सपा सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व भाजपा एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, विधायक सुशील सिंह, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी संतोष सिंह, आदि ने पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।