पुलिस ने पूछताछ के दौरान अभियुक्त के पास से पंद्रह पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद किए। उसने स्वीकार किया कि वह रायबरेली, उन्नाव, गोरखपुर, बस्ती सहित अनेक जनपदों के लोगों से पैसा लेकर उनका पासपोर्ट व बीजा बनवाकर उन्हें विदेश भेज चुका है और कई लोगों को भेजा जाना बाकी है।
खीरों पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
उन्नाव जनपद के थाना क्षेत्र पुरवा के गांव दली गढ़ी निवासी दिलसाद पुत्र सिराजखान ने बस्ती जनपद के थाना क्षेत्र परशुरामपुर के गांव उदयपुर का निवासी रामचंद्र उर्फ हरीश गुप्ता के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
साथ ही, क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर आरोपी हरीश गुप्ता हरीराम खेड़ा से पुलिस की हिरासत में आया। पकड़े गए रामचंद्र उर्फ हरीश गुप्ता ने बताया कि वह वर्ष 2001 से 2008 तक विदेश में मस्कट, आबूधाबी, मिस्र, जोर्डन आदि देशों में रहकर घरों की साजसज्जा का काम करता था। उसके बाद से वह घर पर था।
लगभग दो साल बाद वर्ष 2010 से उसने खाड़ी देशों के लोगों से संपर्क कर क्षेत्रीय लोगों के पासपोर्ट और बीजा आदि बनवाकर अनेक जनपदों से अभी तक लगभग 150 से अधिक लोगों को विदेश में नौकरी करने के लिए भेज चुका है। इस काम में उसका एक सहयोगी आशीष कोहली दिल्ली में कार्यालय में बैठता था, जो पच्चीस लोगों के पासपोर्ट आदि लेकर फरार हो गया है। इस कारण बाकी लोगों को वह विदेश नहीं भेज पाया। उसने प्रति व्यक्ति 75000 से लेकर एक लाख पच्चीस हजार रुपये तक वसूल किए हैं।
खीरों क्षेत्र के गांव हरीराम खेड़ा, मजरे मेडौली के जयनारायन लोध के दो लड़कों को विदेश भेज चुका है। इसीलिए वह जयनारायन लोध के यहां आया था। क्षेत्रीय लोगों को सूचना मिली तो वे इसके पास पहुंचे और खीरों पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और थाने ले गई। पूछताछ के दौरान उसके पास से पंद्रह पास पोर्ट और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद हुए। क्षेत्र के गांव कस्बा खीरों निवासी पिंटू, हसनैन, गुफरान अहमद, पाहो निवासी ईद मोहम्मद, मिश्रखेड़ा निवासी सुरजन, पूरे जड़ावन मजरे मेडौली निवासी अम्बिका आदि सहित कुल पन्द्रह लोगों ने भी पकड़ गए हरीश गुप्ता के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।
प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर क्षेत्र के लोगों के साथ एक धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।