Thursday , 14 November 2024

Home » भारत » उप्र : वाम दल करेंगे ओबामा का विरोध

उप्र : वाम दल करेंगे ओबामा का विरोध

समिति के सह संयोजक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी के काले कानून के विरोध में बाबागंज, पूरे पंडित और इंटियाथोक में बैठक की गई और जनांदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।

उन्होंने कहा कि वामपंथी दल के मंत्री जमाल ने अलावल देवारिया पूरे सिधारी, पसका, बसंतपुर, डेहरास में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के जनविरोधी कार्यो के संबंध में चर्चा के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मौजूद रहने को कहा गया है।

भाकपा नेता दीनानाथ त्रिपाठी ने कहा कि इस आंदोलन में स्थानीय लोगों से भी शामिल होने का आह्वान किया गया है। गन्ना घटतौली और धान क्रय केंद्र संचालित न होने जैसी समस्याएं भी उठाई जाएंगी।

किसान सभा के मंत्री कृष्णकांत धर द्विवेद्वी ने कहा कि जनपद के किसान व मजदूर बड़ी संख्या में इस आंदोलन में शामिल हांेगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

उप्र : वाम दल करेंगे ओबामा का विरोध Reviewed by on . समिति के सह संयोजक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी के काले कानून के विरोध में बाबागंज, पूरे पंडित और इंटियाथोक में बैठक की गई और जनांदोल समिति के सह संयोजक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी के काले कानून के विरोध में बाबागंज, पूरे पंडित और इंटियाथोक में बैठक की गई और जनांदोल Rating:
scroll to top