इस सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञ और प्रदेश के 17 जनपदों के स्कूल प्रबंध समिति सदस्य एवं कायकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में विषय विशेषज्ञ वंचित बच्चों के पक्ष में शिक्षा का माहौल कैसे तैयार किया जाए, इस पर चर्चा करेंगे।
पैक्स के राज्य कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे सम्मेलन में इस पर चर्चा होगी कि स्कूलों में वंचित बच्चों के पक्ष में किस तरह से नीतियां तैयार की जाए ताकि वह भी सामान्य बच्चों की तरह से शिक्षा के अधिकार को हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि इस राज्यस्तरीय कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के 17 जिलों से 1000 लोग शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि पैक्स इंग्लैण्ड सरकार का अन्तरराष्ट्रीय विकास विभाग का एक कार्यक्रम है, जो तहत समाज के वंचित समुदाय के अधिकारों को दिलाने में मदद का काम करता है। इस कार्यक्रम के तहत आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण तथा अधिकारों की प्राप्ति ही मुद्दा रहता है।
उन्होंने बताया कि इसी के तहत भारत के सात राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में काम किया जा रहा है। उप्र के 17 जिलों के 69 ब्लाकों के 2525 गांव इसमें शामिल किए गए हैं। 20 स्वयंसेवी संगठन और साथी संगठनों की मदद से काम किया जा रहा है।