पिटाई के कारण निजी स्कूल के बस परिचालक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्यद्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। परिचालक के शव के साथ स्कूल के गेट पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया।
प्रत्याक्षदर्शियों के मुताबिक टेम्पो में बस के सट जाने से नाराज टेम्पो चालक ने हंगामा किया। देखते ही देखते भीड़ जुट गई। टेम्पो चालक के जान-पहचान वाले लोगों ने बस परिचालक अमृतपाली निवासी अशोक चौरसिया (40) की जमकर धुनाई कर की, जिससे वह अचेत हो गया।
कुछ लोगों ने बीच बचाव कर परिचालक को अचेतावस्था में ही जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उपचार के दौरान ही अशोक की मौत हो गई। परिजन उसके शव को लेकर घर चले गए। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया।
शव के साथ सैकड़ों ग्रामीण स्कूल के गेट पर पहुंचकर मुआवजे की मांग करने लगे। उधर, इस घटना से आक्रोशित स्कूल के बस चालकों व परिचालकों ने कहा कि यदि न्यायसंगत कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चुप नहीं बैठेंगे।