पुलिस के अनुसार, धौराला के केली गांव निवासी 50 वर्षीय महेश शर्मा ने अपने बेटे 26 वर्षीय नीतीश को डेढ़ लाख रुपये कर्ज लेकर सऊदी अरब भेजा था। नीतीश चार दिन पहले सऊदी से वापस आया था। पिता ने कर्ज में लिए रुपये चुकाने के लिए बेटे के सामने हाथ फैला दिया।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नीतीश ने अपने ही पिता को गोली मार दी। गोली लगने से महेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नीतीश फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिता के हत्यारे बेटे को तलाश रही है।