पाली थाने में न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शंकरपुर पाली निवासी सर्वेश कुमार पुत्र शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि उसके घर उसका रिश्तेदार सोभित पुत्र छोटे निवासी सेहरामऊ जनपद शाहजहांपुर आया था। उसके साथ ही पांच अन्य लोग भी थे।
आरोप है कि ये लोग उसके घर रुके और रात में मौका पाकर घर से जेवर व मोबाइल चोरी करके भाग निकले।
सुबह जब परिजन सोकर उठे तो मामले की जानकारी हुई। आरोप है कि ये लोग घर से पांच सोने की जंजीर चार सोने की चूड़ी दो अंगूठी दो सोने के लाकेट व एक मोबाइल चोरी कर ले गए।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। न्यायालय के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है।