मंत्री ने जब एसओ से बोतल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “गलती हो गई है, बोतल हटवा दी जाएगी।”
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल दरगाह के एसओ को लाइन हाजिर कर दिया।
बहराइच सदर से भाजपा विधायक व मंत्री अनुपमा के अचानक पहुंचते ही दरगाह थाने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मंत्री के सामने ही पुलिसकर्मी बेतरतीब ढंग से रखी फाइलों को दुरुस्त करने में लग गए। मंत्री जब थाने का निरीक्षण कर ही रही थीं, तभी उनकी नजर थाने से लगी नाली की ओर चली गई, जिसमें शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई थीं।
उन्होंने इस मामले में दरगाह थानाध्यक्ष एस. जैदी से पूछताछ की। जैदी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मंत्री ने चेतावनी देकर थाने से निकलकर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं। वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था, जिसे देखकर वह भड़क गईं। उन्होंने सीएमएस को जिला अस्पताल को स्वच्छ बनाएं रखने का निर्देश दिया।
राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने डीएम-एसपी व अन्य जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद प्रेसवार्ता हुई।
प्रेसवार्ता में मीडिया द्वारा किए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि एसपी को थाने के अंदर मिलीं खामियां बताई गई हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरगाह थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया है।