लखनऊ , 31 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि स्वामी महावीर की आदर्श शिक्षाओं और उपदेशों की प्रांसगिकता आज भी है।
उन्होंने कहा कि महापुरूषों के विचार हमारे जीवन में पवित्रता लाते हैं। हम सबको उनके विचारों को आत्मसात करते हुए देश एवं प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए।
इस बीच एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का सन्देश आज के परिवेश में और भी अधिक प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते हैं।