लखनऊ , 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 118वें जन्मदिवस पर शहीद स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि नेताजी सुभाष ने देश की आजादी में अपने योगदान की अमिट छाप छोड़ी है। वे चाहते थे कि सशस्त्र सेना बनाकर अंग्रेजों से लड़ा जाए। देश में जब अंग्रेजों का कुशासन चल रहा था तो उन्होंने आजाद हिंद फौज बनाई और उसमें महिलाओं को भी भागीदार बनाया।
उन्होंने कहा कि नेताजी ने आईसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी अंग्रेजों की सेवा करने से इनकार कर दिया। नेताजी के शब्दों में जान थी और उन्होंने नारा दिया ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।’ नेताजी के मन के विश्वास के कारण लोग देश के लिये मरने को तैयार हुए।
राज्यपाल ने कहा कि जिन शहीदों ने देश की आजादी के लिए त्याग व बलिदान दिया उनके आदर्शो पर चलना हमारा कर्तव्य है।
इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने गांधी भवन में नेताजी के जन्म दिवस के अवसर पर कल्याणं करोति संस्था द्वारा आयोजित नि:शुल्क विकलांग सेवा शिविर में सहायक उपकरण वितरित किए।
इस अवसर पर लखनऊ के महापौर डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री, डॉ. रामशंकर कठेरिया, डॉ. वी.बी. प्रताप, कल्याणं करोति के अध्यक्ष सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
नाइक ने कल्याणं करोति संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने बिना किसी सरकारी सहायता के नि:शक्तों को सहायक उपकरण वितरित किये जो महत्व का काम है। नेताजी के ऐतिहासिक जन्म दिवस पर नि:शक्तों की सहायता करना वास्तव में अभिनंदनीय कार्य है।